लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने तोड़फोड़ कर डाक्टर को पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित दुबे नर्सिंगहोम में मासूम की मौत पर गुस्साये परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और मौके पर मौजूद डाक्टर से भी हाथापाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को कोतवाली ले आयी।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव कुइयांबूट निवासी सुनीता अपनी सास धनगौर के साथ बीते चार दिन पूर्व 6 वर्षीय पुत्र अवनेन्द्र को लेकर पहुंची थी। जहां से दवाई इत्यादि लेने के बाद सुनीता वापस लौट गयी। रविवार को सुनीता पुनः दुबे नर्सिंगहोम पहुंची और डाक्टर रवेन्द्र दुबे से बच्चे की दवाई ली। डाक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन इत्यादि भी लगाया। जिसके बाद सोमवार प्रातः उसकी तबियत खराब होने लगी तो परिजन उसे पड़ोस के ही किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गयी। प्राइवेट चिकित्सक ने अवनेन्द्र के परिजनों को बताया कि बच्चे को कोई दवाई रिएक्शन हो जाने की बजह से उसकी मौत हुई है। जिस बात पर परिजन आक्रोषित हो गये और मृतक बच्चे को लेकर रेलवे रोड स्थित दुबे नर्सिंगहोम पहुंचे और हंगामा काटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला और तूल पकड़ा तो गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के शीशे इत्यादि तोड़ डाले और मौके पर मौजूद डाक्टर रवेन्द्र दुबे के साथ हाथापाई भी कर दी।

[bannergarden id=”8″]

डा0 रवेन्द्र दुबे ने बताया कि जब परिजन अवनेन्द्र को लेकर उनके पास आये थे तो उन्होंने उसका इलाज करने से मना कर दिया था। उसका गुर्दा खराब था। परिजनों के काफी कहने पर उसका इलाज शुरू किया गया था। दवाई रिएक्शन करने की बात गलत है। बच्चे की मौत गुर्दा खराब होने से हुई।

सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को थाने ले आये। इस सम्बंध में कोतवाल ने बताया कि दोनो पक्षों से घटना के सम्बंध में तहरीर मांगी गयी है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।