JNI Exclusive: UP में कौन कौन बन सकता है अगला DM, देखें सूची

Uncategorized

DM Transferपीसीएस से आईएएस में प्रोन्नत 116 अधिकारियों को बैच का आवंटन कर दिया गया है। इनमें 25 अधिकारी कमिश्नर अथवा सचिव के पद पर तैनात होंगे। शेष 91 अधिकारी जिलाधिकारी अथवा विशेष सचिव के पद पर तैनाती पाएंगे। बैच आवंटन न होने के कारण ही ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल रुका हुआ था। अब जल्द तबादलों की संभावना है।

केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रोन्नत आइएएस अधिकारियों को बैच आंवटित करते हुए उनकी बैचवार सूची जारी की। इनमें पांच अधिकारियों को 1996 और 20 अधिकारियों को 1997 बैच आवंटित किया गया। इस बैच के सीधी भर्ती वाले आइएएस अधिकारी इस समय कमिश्नर अथवा सचिव के पद पर तैनात हैं। ऐसे में इन 25 प्रोन्नत अधिकारियों को भी इन्हीं पदों पर तैनात किया जायेगा। शेष 91 अधिकारियों को 1998 से 2003 तक के बैच आवंटित किए गए। ये डीएम अथवा शासन में विशेष सचिव पद पर तैनाती के लिए अर्ह होंगे।

ये बनेंगे कमिश्नर / सचिव

1996 बैच: योगेन्द्र कुमार बहल, अरविन्द कुमार द्विवेदी, सुशील कुमार यादव, संतोष कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह,

1997 बैच: अरविन्द नारायण मिश्रा, प्रमोद कुमार उपाध्याय, शिव शंकर सिंह, रवीन्द्र नाथ उपाध्याय, राकेश कुमार ओझा, सर्वेश चंद्र मिश्रा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह-1, बिजेन्द्र बहादुर सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, गणेश शंकर त्रिपाठी, शंभू सिंह यादव, विनय प्रिय दुबे, रामबहादुर, शिव नंदन प्रसाद, देवी शंकर शर्मा, चन्द्र प्रकाश-2, बृज किशोर सिंह, अशोक दीक्षित, शहाबुद्दीन मोहम्मद, मुकेश मित्तल

ये बनेंगे डीएम / विशेष सचिव:
1998
बैच:
शिवनंदन ओझा, प्रभात मित्तल, मंजू चंद्रा, उषा रमन त्रिपाठी, हीरालाल गुप्ता, शैलेश कुमार सिंह, रामचंद्र, विपिन कुमार द्विवेदी, तनवीर जफर अली, रवी प्रकाश अरोरा, सुरेश चंद्र गुप्ता, भास्कर उपाध्याय, श्रीप्रकाश सिंह, मुरलीधर दुबे, सत्येन्द्र कुमार रघुवंशी, बादल चटर्जी, सुभाष चंद्र त्रिवेदी, राजेन्द्र कुमार गोयल, श्यामलाल-द्वितीय
1999 बैच:

शंकर सिंह, लालबिहारी, रामप्रसाद गोस्वामी, देवेन्द्र नाथ वर्मा, अशोक कुमार, प्रमांशु, हर्ष तन्खा, आमोद कुमार शाही, श्रद्धा मिश्रा, मुकेश चंद्रा, चन्द्रकांत, सूर्य प्रकाश मिश्रा, मणि प्रसाद मिश्रा, 2000 बैच: रमाशंकर, अनिल कुमार सिंह, प्रेमनारायण, अनिल राज कुमार, विनोद कुमार पवार, दिनेश कुमार सिंह, इन्द्रवीर सिंह यादव, नीलम अहलावत, सुधीर कुमार दीक्षित, संदीप कुमार शर्मा, अजय कुमार उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, मुरली मनोहर लाल, मनोज मिश्रा
2001 बैच:

शंभूनाथ, विनोद कुमार शर्मा
2002 बैच:

नरेन्द्र कुमार सिंह, पुष्पा सिंह, राजीव रौतेला, शिवश्याम मिश्रा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, अजयदीप सिंह, राजेश कुमार सिंह, राम विशाल मिश्रा, डॉ. अल्का टंडन, रुद्र प्रताप सिंह, सुदेश कुमार ओझा, अरुण कुमार मिश्रा, जयप्रकाश सिंह-प्रथम, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, वीरेश्वर सिंह, अजय कुमार सिंह, हरिकांत त्रिपाठी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, हरेन्द्र वीर सिंह, भवनाथ, रामगणेश, रमेश मिश्रा, शारदा सिंह, दमयंती दोहरे, जयप्रकाश सागर, आनंद कुमार द्विवेदी, करण सिंह चौहान, कुमुदलता श्रीवास्तव, प्रमोद चंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, हृदयशंकर तिवारी, शरद कुमार सिंह, अनिल कुमार दमेले, जयप्रकाश त्रिवेदी, चंद्रकांत पाण्डेय, निखिल चंद शुक्ला, आनंद कुमार सिंह, जगतराज
2003 बैच: ओमनारायण सिंह, तपेन्द्र प्रसाद, नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान, सत्येन्द्र सिंह, वेदप्रकाश ।