टैक्सी चालक के घर का ताला तोड़कर हजारों के जेबर व नगदी चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिनों दिन बढ़ रहे चोरों के आतंक का शिकार शहर क्षेत्र के आवास विकास निवासी एक टैक्सी ड्राइवर को भी होना पड़ गया। चोरों ने सूने पड़े घर का ताला तोड़कर हजारों के जेबर व नगदी उड़ा दी। सूचना देने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

आवास विकास निवासी टैक्सी ड्राइवर पिन्टू शर्मा पुत्र रामवरन शर्मा अपने परिवार के साथ रहता है। बीते 29 जनवरी की रात पिन्टू अपने गांव छिबरामऊ नया गांव में मंदिर की स्थापना के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए गया था। [bannergarden id=”8″] साथ में उसकी पत्नी शशी शर्मा व उसका छोटा भाई मनोज व मनोज की पत्नी रेनू भी गयी थी। घर में मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया था। घर सूना होने की भनक लगते ही चोरों की पैनी नजर टैक्सी ड्राइवर के घर पर पड़ गयी और उन्होंने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखे 6 हजार रुपये के अलावा हजारों के गहने उड़ा दिये। जानकारी होने पर 30 जनवरी की रात पिन्टू के पड़ोसी जगदीश शर्मा ने फोन द्वारा उसे चोरी हो जाने की सूचना दी। जिस पर पिन्टू परिवार सहित अपने घर आ गया। जहां उसने आवास विकास चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भी सम्बंधित चौकी से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर झांकने तक नहीं गया।