UP TET : पहली काउंसलिंग में पदों के सापेक्ष ही बुलाये जायेंगे अभ्यर्थी

Uncategorized

TIME TABLEफर्रुखाबाद : टीईटी शिक्षकों के 72 हजार पदों के लिए बुधवार को सभी जनपदों में कट आफ मैरिट जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे जनपदवार प्रत्येक जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा बुधवार को कट आफ मैरिट जारी कर दी जायेगी। प्रत्येक जनपद में कम से कम दो बहु प्रसारित समाचार पत्रों में कट आफ लिस्ट प्रकाशित करवाने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रथम काउन्सि लंग हेतु जनपद में रिक्त पदों के सापेक्ष ही अभ्यमर्थियों को प्रथम काउन्स लिंग में आमञित किये जायेगें, वि‍शेष आरक्षण जैसे हैडींकेप, स्वकतन्ञ तासेनानी, एक्स‍ सर्विसमेन आदि की काउन्सेलिंग पदों के आरक्षण के अनुसार 3 गुने अभ्यकर्थियों को मौका दिया जायेगा।
शासन द्वारा प्रथम काउन्समलिंग हेतु 06 दिन का अधिकतम समय नि‍र्धारित किया है, जिन अभ्य0र्थियों का काउन्सनलिंग उपरान्त यदि मेरिट सूची में आरक्षण के आधार पर चयन नहीं हो पायेगा, उसके मूल अभिलेख दि0 11-02-2012 तक वापस कर दिये जायेगें, ताकि वह अन्य जिले में काउन्स लिग हेतु प्रति‍भाग कर सकें। अभ्यिा‍र्थयों के असुवि‍धा/शिकायत निवारण हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कमेटी गठित की जायेगी, जिससे अभ्यपर्थी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। [bannergarden id=”8″]

फर्रुखाबाद में कुल 400 पदों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा। जिसमें विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को पहली काउंसलिंग में ही मौका दिया जायेगा।