रूपापुर से ही शुरू हो गयी सतीश के स्वागत की धूम

Uncategorized

DE C A  />फर्रुखाबाद: श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष बनने के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कर पहली बार घर लौट रहे सतीश दीक्षित के स्वागत की धूम रूपापुर से ही शुरू हो गयी। घटियाघाट, कादरीगेट व आवास विकास तक पहुंचते पहुंचते जगह जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गये।

प्रदेश सरकार द्वारा श्रम संविदा बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने व उसके साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने के बाद मंगलवार को सतीश दीक्षित पहली बार फर्रुखाबाद लौटे तो उनके स्वागत के लिए उत्साहित कार्यकर्ता जनपद बार्डर पर रूपापुर तक पहुंच गये। प्रदीप यादव उर्फ टीटू, शैलेन्द्र यादव, नीलू पाण्डेय, रामजी बाजपेयी आदि ने समर्थकों के साथ रूपापुर पहुंचकर सतीश दीक्षित के काफिले का स्वागत किया। उनका काफिला जैसे ही घटियाघाट पहुंचा तो वहां पर राघवेन्द्र मिश्रा आदि ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया व चौकी के निकट स्थित मंदिर में पूजा में भाग लिया। कादरीगेट पर भी सपाइयों की ओर से श्री दीक्षित के स्वागत का आयोजन किया गया था। सतीश दीक्षित ने शहर में पहुंचकर सबसे पहले लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण की इच्छा जतायी थी, सो लोहिया मूर्ति पर उनके स्वागत के लिए पहले से ही सपाइयों का जमावड़ा लग गया था। यहां पहुंचने पर बैण्ड बाजों के साथ उनका स्वागत किया गया व आतिशबाजी भी छुटाई गयी। [bannergarden id=”8″]