बीएसए के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीएम से शिकायत

Uncategorized

grameenफर्रुखाबाद: गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत ढिलावल के ग्राम गढ़िया आरमपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का छज्जा झण्डारोहण के समय अचानक गिर जाने के मामले में ग्रामीणों ने बीएसए के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के सम्बंध में प्रभारी जिलाधिकारी से शिकायत की। [bannergarden id=”8″]

विदित है कि गणतंत्र दिवस पर प्रभारी प्रधानाचार्य विनीता राठौर के पति महेश राठौर विद्यालय के छज्जे पर झण्डा लगा रहे थे तभी छज्जा अचानक गिर गया। जिससे पांच बच्चों सहित शिक्षिका के पति घायल हो गये थे। इस मामले में प्रभारी जिलाधिकारी आई पी पाण्डेय के निर्देश पर बीएसए भगवत पटेल ने भवन प्रभारी प्रदीप सिंह सेंगर व वर्तमान ग्राम प्रधान वेदराम के खिलाफ मुकदमा 336 की धारा में दर्ज किया था। जिसके बाद घायल बच्चों के परिजनों ने इस मामले में बीएसए को भी दोषी ठहराया था। जिस पर जयसिंह पुत्र रामा, प्यारेलाल पुत्र मुंशी निवासी नगला नट, मनोज पुत्र रामपाल, बीरवती पत्नी संतोष निवासी आरमपुर गढ़िया ने थाना मऊदरवाजा में बीएसए व जिला समन्वयक निर्माण प्रभारी एस एन मिश्रा के विरुद्व भी मुकदमा पंजीकृत करने के मामले में तहरीर दी थी। जिस पर थानाध्यक्ष ने कहा था कि इस तहरीर को पूर्व में दर्ज किये गये मुकदमें में ही शामिल कर दिया जायेगा। लेकिन बच्चों के परिजन बीएसए के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते ढिलावल की संस्था ग्रामीण मानव सेवा एवं पर्यावरण सुधार समिति के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को दिया।

इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को जांच कर बीएसए के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।