फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के माझी रेस्टोरेंट के निकट आगरा डिपो की रोडवेज व वैगनआर की आमने सामने की भिड़त में आवकारी कर्मी की मौत हो गयी वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर मौके पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।
वैगन आर संख्या डीएल 9 सी वाई 0756 बरेली की तरफ से हाइवे पर जा रही थी। तभी माझी रेस्टोरेंट के निकट आगरा डिपो की बस संख्या रोडवेज यूपी 80 ए बाई 9702 सामने से आ गयी। तेज रफ्तार वैगन आर व रोडवेज बस आपस में आमने सामने भिड़ गयी। जिसमें वैगन आर सवार राकेश सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी आवास विकास हरदोई की मौत हो गयी। वहीं वैगन आर चालक संजीव कुमार उर्फ चंकी निवासी आजाद नगर हरदोई के अलावा राकेश की पत्नी कामिनी देवी, 18 वर्षीय पुत्री स्वाती देवी, 13 वर्षीय पुत्र हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये व वैगनआर क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय नागरिकों ने घायलों को जैसे तैसे खिड़की तोड़कर वैगनआर से निकाला व पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधा घंटे तक पुलिस व एम्बुलेंस के न पहुंचने पर प्रधान नीलम दुबे ने घायलों को उधर से गुजर रही एक मैजिक गाड़ी में घायलों को रखवाया। रास्ते में ही एम्बुलेंस आती देख कर घायलों को उसमें ट्रांसफर किया गया। एम्बुलेंस के ईएमटी दीपक ने हिचकियां ले रही गंभीर घायल किशोरी स्वाती को आर्टीफीशियल रेस्पीरेशन दिया। बाद में घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में राकेश व उसकी पत्नी कामिनी व पुत्री स्वाती एंव पुत्र हर्ष को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर राकेश को मृत घोषित कर दिया गया।
[bannergarden id=”8″]
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया।ग्रामीणों की मांग थी कि घटना के एक घंटे बाद पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसमें सुधार आना चाहिए। इसके साथ ही घटना स्थल पर एक स्पीड ब्रेकर बनवाना चाहिए। जिससे आये दिन होने वाली घटनाओ से निजात मिल सके। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।
वैगनआर मैनपुरी की बतायी जा रही है। वैगनआर में एक रशीद मिली है जिस पर रीता चौहान मैनपुरी लिखा है। वहीं मृतक राकेश हरदोई का निवासी बताया गया है जोकि मैनपुरी में शराब ठेके पर काम करता है। जहां से वह बीते दिनों ही अपने घर आया था। शुक्रवार को वह मैनपुरी वापस जा रहा था।