फर्रुखाबाद: पैगम्बर इस्लाम की यौमे पैदाइस बारावफात के मौके पर कचहरी में छुट्टी न किये जाने के विरोध में वकीलों ने जमकर हंगामा काटा व नारेबाजी की। सीटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओ को शांत किया।
बारावफात की छुट्टी न करने से गुरुवार को सुबह से ही जनपद के अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त हो गया। अधिवक्ता जैसे ही कचहरी पहुंचकर इकट्ठे हुए तो सभी ने एक स्वर में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओ के साथ वकीलों ने जमकर बबाल काटा व नारेबाजी कीं। [bannergarden id=”8″] अधिवक्ता मांग कर रहे थे कि बारावफात के अवसर पर छुट्टी की जाये। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओ को शांत कर दिया। कचहरी में किसी भी बबाल को देखते हुए भारी पुलिस फार्स तैनात कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बारावफात की छुट्टी निबंधित छुट्टी है। बीते चार पांच वर्षों से जनपद में कचहरी में छुट्टी नहीं की जाती है।