क्रेडिट कार्ड पर की पैड!

Uncategorized

अब तक आपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन पर की पैड देखा होगा। लेकिन अब आपको क्रेडिट कार्ड पर भी की पैड देखने को मिलेगा। सुन कर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा। पर यह सच है। दरअसल यह कवायद है। क्रेडिट कार्ड्स को लेकर दुनियाभर में हो रही धोखाधड़ी को रोकने की।

अमेरिका की ग्लोबल पेमेंट्स टेक्नोलाजी कंपनी वीजा यूरोपीयन आर्म ने ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए एक ऐसा क्रेडिट कार्ड बनाया है, जिसमें की-पैड और डिजिटल नंबर का होगा। इसे जरिए सिक्योरिटी पासवर्ड बनाया जा सकेगा। और बिना इस पासवर्ड को जाने, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी नहीं की जा सकेगी।

इस खास तरह के क्रेडिट कार्ड का आकार आम क्रेडिट कार्ड जैसा ही होगा। लेकिन, इसमें एक छोटा की-बोर्ड और स्क्रीन भी लगा होगा। वीजा यूरोपीयन की इनोवेशन डिपार्टमेंट के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए नया वीजा सोल्यूशन उतना ही सुरक्षित है, जितना दुकान पर खुद जाकर खरीदारी करना।

कार्ड के की-पैड पर 12 बटन, एक स्क्रीन और एक बैटरी होगी। कार्ड तीन साल तक काम कर सकेगा। ग्राहक की-बोर्ड पर अपना पिन नबंर डालेंगे तो एक खुफिया पासवर्ड बन जाएगा। पासवर्ड बनाने के लिए नंबर और शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

जब उपभोक्ता अपने कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो उन्हे यह पासवर्ड भी टाइप करना होगा। बिना पासवर्ड टाइप किए खरीददारी नहीं हो सकेगी। जिससे ऑनलाइन खरीददारी के मामले में हो रही धोखाधड़ी पर पूरी तरह लगाम लग जाएगी।