गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ट्रेनों व बसों में चला चेकिंग अभियान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में पूरा देश जुट गया है। जिसके लिए प्रशासन की तरफ से ट्रेनों व बसों में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है। गुरुवार को फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआपी ने कड़ा चेकिंग अभियान चलाया।

गणतंत्र दिवस पर फहरने वाले तिरंगे झण्डे को लेकर जनपद में अराजक तत्वों पर पुलिस निगाह बनाये हुए है। कोई भी असंतोषजनक घटना न घट सके इसके लिए अभी से ही प्रशासन की तरफ से एतिहात बरते जा रहे हैं। वाहनों की चेकिंग अभियान सहित ट्रेनों में कड़ी चेकिंग शुरू कर दी है। [bannergarden id=”8″] गुरुवार को जीआरपी फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ ने रेलवे स्टेशनों पर कड़ी चेकिंग अभियान चलाया। वहीं चेकिंग अभियान से काफी देर तक ट्रेनें रुके रहने से यात्री परेशान दिखे। कई यात्रियों को बेबजह भी पुलिस कर्मियों ने परेशान किया तो कई से चेकिंग अभियान में विवाद भी होता दिखा। वहीं स्टेशन पर घूमने वाले आवारा अराजक तत्वों पर चेकिंग अभियान का कोई अंकुश नहीं दिखा। रोजाना की भांति ही लोग वाहनों तक को प्लेटफार्म पर ले जाते देखे गये।