रामनगरिया में घाटों पर जगह को लेकर पन्डों में विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घटियाघाट गंगा तट पर लगने वाले रामनगरिया माघ मेले में जगह को लेकर पन्डों में अभी से विवाद शुरू हो गया है। गुरुवार को पन्डों में विवाद बढ़ने पर 10-10 मीटर जगह नाप कर मेला प्रबंधक द्वारा आवंटित कर दी गयी।

गुरुवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब पन्डा एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार शास्त्री पर कुछ पन्डों ने अपने चेहतों को अधिक जगह नाप देने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। जब झगड़े की नौबत आ गयी तो लगभग एक दर्जन पन्डा अपने अध्यक्ष शिव कुमार शास्त्री की शिकायत करने मेला कार्यालय पहुंच गये। जहां उन्होंने आरोप लगाया [bannergarden id=”8″]कि पन्डों के अध्यक्ष शिवकुमार अपने चेहते पन्डों को 10 मीटर की जगह 12 से 14 मीटर तक जगह नाप रहे हैं। जिसके बाद मेला प्रबंधक सुरेश सोमवंशी ने शिवकुमार को साथ में लेकर घाटों की नाप की। जिसमें सभी पन्डों को 10 – 10 मीटर गंगा के किनारे की जगह दे दी गयी। जिसके बाद मामला शांत हो सका।इस दौरान मनोज, नरेश बाबू, पवन, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार, महेशचन्द्र आदि मौजूद रहे।