फर्रुखाबाद: विद्युत विभाग के जनरल मैनेजर कानपुर ने जनपद में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। वहीं जीएम द्वारा विद्युत सप्लाई में सुधार लाने पर कोई भी विचार नहीं किया गया।
जनपद में विद्युत व्यवस्था बदहाल है लेकिन बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को मात्र वसूली की चिंता सता रही है। जनपद में आये दिन उच्चाधिकारियों द्वारा विद्युत अधिकारियों की बैठक भी की जाती है, समीक्षा भी की जाती है लेकिन बाद में मात्र वसूली के निर्देश ही दिये जाते हैं। विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज तक कोई कार्य योजना तैयार नहीं की गयी है। जनपद के विद्युत केन्द्रों पर ओसीबी आये दिन खराब रहती हैं। जिससे दिन दिन भर बिजली नागरिकों को उपलब्ध नहीं हो पाती है। जिसके लिए आज तक विद्युत अधिकारियों ने कोई भी विचार नहीं किया। यही कारण है कि जनपद की विद्युत व्यवस्था बदहाल होती जा रही है।
गुरुवार को कानपुर से आये विद्युत विभाग के जीएम ए पी सिह ने विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक भोलेपुर स्थित बिजली कार्यालय में ली। इस दौरान जीएम ने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली अभियान में तेजी लायी जाये। सभी अपनी अपनी वसूली टारगेट को बढ़ाकर वसूली करें। इसके साथ ही विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके विरुद्व मुकदमें दर्ज कराने के भी निर्देश दिये।
[bannergarden id=”8″]