बसंती देवी मोहम्मदाबाद से निर्विरोध निर्वाचित, नहीं लेने पहुंची प्रमाणपत्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते एक दिन पूर्व मोहम्मदाबाद ब्लाक में सपाइयों व पीएसी जवानों में हुई कहासुनी व तनातनी के बाद प्रशासन ने मोहम्मदाबाद ब्लाक में भारी मात्रा में पीएसी व पुलिस तैनात कर दी। शुक्रवार को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन की घोषणा के बाद भी बसंतीदेवी अपना जीत का प्रमाणपत्र लेने नहीं पहुंची।

राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी श्रीमती बसंतीदेवी पर्चा दाखिल करने के दिन से ही निर्विरोध निर्वाचित हो गयीं थीं। सिर्फ अधिकारिक पुष्टि होना बाकी था। क्योंकि मंत्री और सपा की हनक के चलते किसी ने मोहम्मदाबाद ब्लाक से पर्चा खरीदने की हिम्मत नहीं जुटायी। वहीं दो जनवरी को पर्चा दाखिल करने के दौरान सपाइयों व पीएसी जवानों में नोकझोंक हो गयी थी। गुस्साये पीएसी जवानों ने सपाइयों पर राइफलें तान दी थीं। शुक्रवार को ब्लाक प्रमुखी के निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिकारिक घोषणा एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने कर दी। काफी समय तक बसंतीदेवी का इंतजार के बाद एसडीएम ने इस सम्बंध में बसंतीदेवी के परिजनों से फोन पर बात भी की लेकिन कोई भी प्रमाणपत्र लेने नहीं पहुंचा। तकरीबन पौन घंटे तक एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा व क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार इंतजार करते रहे। इसके बाद एसडीएम ने बसंती देवी के जीत के प्रमाणपत्र की फोटो कापी ब्लाक गेट पर चस्पा करा दी और मूल प्रमाणपत्र लेकर फतेहगढ़ चले गये।