फर्रुखाबाद: पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा फार्म लेने के लिए सुबह से ही कालेज में छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया था। लेकिन कालेज में चल रही खेल कूद प्रतियोगिता की बजह से फार्मों का वितरण अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट प्रारंभ हो सका।
जेएनआई द्वारा प्रकाशित की गयी 21 जनवरी को फार्म वितरण की खबर के बाद अभ्यर्थियों का हुजूम सोमवार को सुबह से ही पालीटेक्निक कालेज में जमा होने लगा। कुछ देर बाद छात्रों को सूचना मिली कि फार्म का वितरण अभी नहीं हो सकेगा। जिसके बाद छात्र हंगामा करने पर उतारू दिखे। कालेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सभी कर्मचारियों के व्यस्त होने की बजह से फार्म वितरण नहीं हो पा रहे। जिस पर छात्रों ने कहा कि कम से कम एक आदमी को फार्म वितरण काउंटर पर लगाया जाना चाहिए। दोपहर बाद घंटों इंतजार में खड़े छात्रों को फार्मों का वितरण शुरू कराया जा सका।
इस सम्बंध में संस्थान के प्रधानाचार्य डी के वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 22 जनवरी को भी चलेगी। जिस बजह से फार्म वितरण का कार्यक्रम थोड़ा लेट शुरू कराया गया। मंगलवार को भी फार्म वितरण में विलम्ब हो सकता है। इसके बाद विधिवत रूप से फार्मों का वितरण शुरू करा दिया जायेगा।