शिक्षक भर्ती में अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें, टीईटी अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति

Uncategorized

फर्रुखाबाद : टीईटी अभ्यर्थी बीते दो वर्षों से अपनी नियुक्ति को लेकर फार्म डालने से लेकर तरह तरह की कवायद में लगे हुए हैं। लेकिन हाईकोर्ट का एक बार फिर निर्देश आने के बाद टीईटी अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है यदि सरकार ने हाईकोर्ट के आर्डर पर अमल किया तो टीईटी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। 22 जनवरी को आने वाली मैरिट लिस्ट को लेकर भी टीईटी अभ्यर्थी चिंतित हैं।

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में बेचैनी बढ़ गई है। विभाग के अधिकारी अदालत के फैसले का अध्ययन किया जा रहा है के सिवाय कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अदालत के निर्देश पर अमल करने के लिए विभाग के पास फैसले की अधिकारिक प्रति मिलने के बाद से 15 दिनों का समय रहेगा। इन पंद्रह दिनों के भीतर विभाग दोबारा अदालत का रुख कर सकता है। इन सबके चलते प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक मिलने में देरी हो सकती है। और अभ्यर्थियों की दुश्वारियां बढ़ जाएंगी।

16 जनवरी को उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश जारी किये थे कि प्रदेश में शिक्षकों की जल्द भर्ती की जाये एवं बीएड पास अभ्यर्थियों को भर्ती करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में टीईटी की अनिवार्यता को भी बीएड अभ्यर्थियों के लिए खत्म किया जाये। जिसके बाद जो अभ्यर्थी टीईटी पास नहीं है उनमें भी खुशी की लहर है ताकि उन्हें फार्म डालने के लिए मौका मिलेगा। वहीं उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद से टीईटी पास अभ्यर्थियों में कोर्ट के निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति आ गई है। कोर्ट के निर्देश का पालन करने की सूरत में भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी करना संभव नहीं होगा।

विज्ञापन के कार्यक्रम के अनुसार २२ जनवरी को प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार मैरिट जारी होनी थी। जिसका अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन हाईकोर्ट के आर्डर को लेकर अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि यदि सरकार ने हाईकोर्ट के आर्डर को माना तो भी भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ना तय है और यदि नहीं मानने की स्थिति में सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करती है तब भी भर्ती प्रक्रिया लटकना तय माना जा रहा है। जिससे टीईटी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

FARRUKHABAD JNIDESK