फर्रुखाबाद: इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले लक्षमण सिंह एडवोकेट ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार को सौंपते हुए पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता पर जनपद के छपाई कारखाना मालिकों से वसूली का आरोप लगाया है।
सौंपे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि छपाई कारखानों को बंद कराने के नाम पर कानपुर से आये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता यू सी वर्मा दलालों के माध्यम से लाखों की वसूली का धंधा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के छपाई कारखानों को बंद कर दिये जाने से हजारों छपाई मजदूर रोजी रोटी के लिए भटकने के लिए मजबूर हैं। जबकि प्रशासन द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट लगवाना चाहिए। जिसका खर्चा कारखाना मालिकों से लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के नाम पर प्रशासन मात्र कागजी खानापूरी कर रहा है। कुछ दिनों तक छपाई कारखाना बंद रखने से प्रदूषण समाप्त नहीं हो जायेगा। उन्होंने रामनगरिया मेले में लगने वाली दुकानों पर पालीथिन पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि शीघ्र ही ट्रीटमेंट प्लांट एवं विद्युत शवदाह गृह को नहीं लगवाया तो आईएसी, मजदूर संघ व सर्वोदय मण्डल मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान गोपालबाबू पुरवार, मुन्नालाल राजपूत, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, सोनू मिश्रा, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा एडवोकेट, उत्पल पुरवार, विक्रांत सिन्हां, विद्यानंद आर्य, चन्द्रपाल वर्मा, कल्लू, रिंकू, रितेश, जागेश्वरानंद, डा0 कार्तिकेय राठौर, सेठ बहादुर मिश्रा, राजवीर, अंकुर, शिवम सक्सेना, किशन, रामवीर, खिलौना, पवन आदि मौजूद रहे।