ट्रेन पर चढ़ने को लेकर सेना भर्ती के लिए आये अभ्यर्थियों में भगदड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशासन द्वारा सेना भर्ती के लिए यातायात व्यवस्था के नाम पर मात्र कागजी खानापूरी कर ली गयी है। जिससे यातायात के साधन मुहैया न हो पाने से भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भर्ती से वापस जा रहे अभ्यर्थियों में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गयी। भगदड़ में कई अभ्यर्थी व यात्री घायल हो गये।

बीते 15 जनवरी से ही फतेहगढ़ बरगदियाघाट स्थित ग्राउंड पर थल सेना भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को प्रशासन द्वारा अतिरिक्त वाहनों को उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी। लेकिन जिम्मेदार रेलवे व रोडवेज के अधिकारियों सहित आरटीओ की तरफ से भी कोई अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी। जिससे अभ्यर्थी वाहनों की छतों इत्यादि पर लटक कर यात्रा कर अपनी जान पर खेल रहे हैं। शनिवार को भर्ती में शामिल होने के बाद अपने घरों को वापस हो रहे कुछ छात्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर 11 बजे पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने को लेकर अभ्यर्थियों में विवाद हो गया। विवाद के बाद मची भगदड़ में कई अभ्यर्थी गिरकर चुटहिल हो गये। जिसके बाद प्रशासन ने ऐतिहात बरतते हुए अन्य आने जाने वाली ट्रेनों के दौरान स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। लेकिन अभ्यर्थी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बाद भी ट्रेनों की छतों पर चढ़कर यात्रा करते दिखे।