हल्की बूंदाबांदी में मण्डी में आलू की आवक कम, भाव उछले

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते गुरुवार से ही आसमान में काले बादलों के साथ ही हल्की बूंदाबादी जारी है। जिससे शुक्रवार को सातनपुर मण्डी में आलू की आवक कम हो गयी। आवक कम होते ही आलू के भावों में उछाल आ गया है। वहीं खुदाई कर रहे किसानों को भी आलू भीगकर हरा होने का डर सता रहा है जिससे खुदाई का काम रोक दिया गया।

गुरुवार को जिस आलू का मण्डी भाव 443 रुपये खुला था उसका शुक्रवार को सातनपुर मण्डी में भाव 32 रुपये प्रति कुन्टल उछल कर 475 रुपये प्रति कुन्टल पर पहुंच गया। वहीं छट्टा आलू का भाव शुक्रवार को 660 रुपये प्रति कुन्तल पर पहुंच गया। जिससे आसमान से बादल छटने के बाद मण्डी में आलू की आवक बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। व्यापारियों का भी मानना है कि जो किसानों को आलू खुदाई के लिए बूंदाबांदी में मजदूर भी नहीं मिल पाते वहीं उन्हें आलू खराब होने का भी भय सताता है। जिससे आलू की खुदाई मंद पड़ जाती है। यही कारण है कि आलू की आवक मण्डी में एक दम से घट गयी है। लेकिन बूंदाबांदी बंद होते ही मण्डी में भारी मात्रा में आलू आने की संभावना जतायी जा रही है। वहीं कुछ भंसारियों का मानना है कि पिछले वर्ष से इस बार आलू की फसल कम ही क्षेत्र में बची है। जिससे भाव नीचे जाने की कोई उम्मीद नहीं है। जिससे वह लोग आलू मजबूत होते ही खरीददारी शुरू कर देंगे।