15 से 25 जनवरी तक विद्यार्थी परिषद विवेकानंद के जीवन पर करेगी गोष्ठियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विद्यार्थी परिषद फतेहगढ़ की रमा भवन ग्रानगंज में एक बैठक हुई बैठक में फतेहगढ़ नगर इकाई की घोषणा की गयी। घोषणा के बाद तय किया गया कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक कालेज में 15 से 25 जनवरी तक विवेकानंद के जीवन से सम्बंधित गोष्ठियां करेगा।

नगर इकाई की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि नगर अध्यक्ष विवेक चौहान, नगर मंत्री अखिल पाठक, नगर सह मंत्री विमल मिश्रा, अनुभव सिंह, राजीव चौहान, अमित दुबे, नगर प्रमुख आलोक दुबे, नगर संयोजक दीपक यादव सह नगर संयोजक सुभम तिवारी, डिग्री कालेज प्रमुख शानू त्रिवेदी, इण्टर कालेज प्रमुख अंकित पाल और आयुष पाण्डेय को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा0 राजेश्वर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वह समय आ गया है युवा विवेकानंद के विचारों को गृहण कर समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करें।

विभाग संयोजक अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 15 से 25 जनवरी तक जिले के प्रत्येक कालेजों में विवेकानंद के जीवन पर गोष्ठियां करेंगी। सह जिला संयोजक राजीव सिंह राठौर ने कहा कि कोई भी दायित्व छोटा या बड़ा नहीं होता है। अपिु व्यक्ति अपने कर्मों से छोटा या बड़ा होता है। बैठक में विशाल शुक्ला, सौरभ शुक्ला, राहुल यादव, अंकित, अनुभव, आयुष, शानू, शुभम, अखिल आदि उपस्थित रहे।