मुस्लिम महासंघ को सलमान पर फख्र, पर विकास न कराने का मलाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ की फतेहगढ़ स्थित दरगाह सत्तारिया मुजीबिया में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कहा कि उन लोगों को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर जनपद के सांसद होने के नाते फख्र है लेकिन आज तक उन्होंने जनपद में उस तरह विकास नहीं कराया जैसा अन्य सासंदों ने अपने जनपदों में कराया है।

अल्पसंख्यकों ने विदेश मंत्री से मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी अपने जनपद में अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह विकास कार्य कराने चाहिए। अल्पसंख्यकों ने उन्हें विजय दिलाकर सत्ता के आसन तक पहुंचाने में जिम्मेदारी अदा की है पर जनपद में अल्पसंख्यकों का विकास देश के विकासशील जनपदों की अपेक्षा में बहुत कम है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनपद के समग्र विकास हेतु अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों रिक्त पदों में से कम से कम एक सदस्य फर्रुखाबाद जनपद के बुद्धिजीवियों में किसी को नामित करके भरा जाये। जिसके माध्यम से समस्त अल्पसंख्यक समुदाय अपनी समस्याओं के निवारण में आयोग से प्रत्यक्ष लाभान्वित हा सकें।

बैठक के दौरान अध्यक्ष रिजवान अहमद ताज, उपाध्यक्ष वसीमुज्जमा खां, अल्लादीन के अलावा मजहर मोहम्मद खां, आदिल कामरान, अनीस खां एडवोकेट, मास्टर महमूद अली, नारायण त्रिवेदी, जनाब सुल्तान बख्स, वसीम अहमद, शिव कुमार सिंह, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।