नहीं मिली एसएसबी की रायफल, अब नागरिकों से अपील

Uncategorized

कायमगंज:  सशस्त्र सीमा बल की ट्रेन से फेंकी गयी इंसास रायफल को तलाश करने के लिए एसएसबी के जवानों ने जगह जगह छापामार कार्रवाई की। सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेण्ट कमांडेण्ट नीरज थापा ने दो टीमें बनायी। जिसमें एक का नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया और दूसरी टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबिल कमल किशोर ने किया। काफी खोजबीन के बाद भी रायफल बरामद न हो सकी है। एसएसबी के अधिकारियों ने अब जन सामान्‍य से सहयोग की अपील की है।
शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेण्ट कमांडेण्ट नीरज थापा ने टेªन से फेंकी गयी एक इंसास रायफल की खोज करने के लिए दो टीमें बनायी। एक टीम को उन्होंने कायमगंज से फर्रूखाबाद रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले गांवों में खोजबीन करने के लिए भेजा। इस टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबिल कमल कुमार ने किया और संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई की। दूसरी टीम का नेतृत्व असिस्टेण्ट कमांडेण्ट नीरज थापा ने किया।  इस दौरान उनके साथ सशस्त्र सीमा बल के हेड कांस्टेबिल मोहन कुमार, कांस्टेबिल आनन्द मोहन, रोहित कुमार तथा कोतवाली कायमगंज के प्रभारी पीतम सिंह तथा कांस्टेबिल अनिल कुमार, राघवेन्द्र यादव, संजेश यादव, प्रभुदयाल को लेकर इंसास रायफल की खोज करने के लिए क्षेत्र के गंाव रूदायन, कम्पिल, सोतेपुर, पल्ला, कायमगंज, नरसिंहपुर, भटासा आदि गांवों में रायफल की खोज के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। उनका कहना है कि जब तक यह रायफल नहीं मिलती तब तक यह तलाशी अभियान क्षेत्र में जारी रहेगा।
सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेण्ट कमांडेण्ट नीरज थापा ने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इंसास रायफल के सम्बन्ध में यदि किसी को जानकारी होती है तो वह इस सम्बन्ध में कायमगंज कोतवाली या मुझसे सम्पर्क कर सकता है। इस सम्बन्ध में उसका नाम व पता पूरी गोपनीय रखा जायेगा।