फर्रुखाबाद: भारतीय दलित पैंथर के बैनर तले लगभग दो दर्जन महिला पुरुषों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर भूमिहीन व गरीब बेघर परिवारों को भूमि दिलाने की सरकार से मांग की।
इस दौरान दलित पैंथर के प्रदेश सचिव सुन्दरलाल ने कहा कि प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 03.125 एकड़ भूमि मिलनी चाहिए। परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार ने आज तक भूमि नहीं दी। जो भूमि दी है वह भी बहुत कम मात्रा में है। जिससे लोग बंधुआ मजदूर बनने पर मजबूर हैं। वहीं राहुल अम्बेडकर ने कहा कि जनता के मौलिक अधिकार को दलित पैंथर दिलाकर रहेगा। भारत के संविधान में वृद्वों, विधवाओं व कमजोरों को पेंशन दिलाने का आश्वासन देता है परन्तु इसमें भी सरकार ने तमाम अड़चने पैदा कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि जनता की इस लड़ाई में संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान श्रीदेवी, सुनीता, प्रीती, सविता, किरन, डोली, प्रेमा, लौंगश्री, महादेवी, राधा, रामश्री आदि मौजूद रहे।