फर्रुखाबाद: अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले लगभग दो दर्जन अधिवक्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर गंगा तट घटियाघाट उत्तरी बंधा पर शव यात्रियों के बैठने व पेयजल व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि घटियाघाट के उत्तरी बंधा की ओर शमशान पर आने वाले शवयात्रियों के बैठने व अंतिम संस्कार के लिए जगह चिन्हिंत की जाये। मई, जून माह में शव लेकर आने जाने वालों को शव जलाने के दौरान धूप में ही खड़े होना अथवा बैठना पड़ता है। बरसात व सर्दी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बंध में बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था हेतु जगह चिन्हिंत कराया जाये। हेन्डपम्प टीनसेड डलवाया जाये।
विष्णुनरायण दीक्षित, प्रमोद कुमार तिवारी एडवोकेट, शैलेन्द्र पाण्डेय, नरेशचन्द्र वर्मा, स्वदेश त्रिवेदी, सुभाषचन्द्र पाल, विजय सिंह आर्य, राजीव बाजपेयी, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।