फर्जी शपथपत्र देकर लाइसेंस पाने वाले प्रधान व उनके पति सहित 8 पर मुकदमे दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद : फर्जी शपथपत्र दाखिल कर थाना मेरापुर के ग्राम नगला केला निवासी प्रधान व उनके पति द्वारा राइफलों के लाइसेंस लिये जाने के मामले में पड़ोसी गांव के युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नगला केल की प्रधान शीला यादव व उनके पति प्रवीन कुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम प्रधान व उनके पति पर वर्ष 2008 में फर्जी शपथपत्र देकर रायफलों की लाइसेंस प्राप्त करने का आरोप है। मेरापुर पुलिस ने मुकदमे की विवेचना फतेहगढ़ कोतवाली भेज दी है।

ग्राम नगला चंपत निवासी अनिल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह यादव ने नगला केल की ग्राम प्रधान शीला यादव एवं उनके पक्ष में शपथ पत्र देने वाले भंवर सिंह, राजेश व सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शीला यादव व उनके पति के खिलाफ पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ में अपहरण का मामला दर्ज था। इसके बावजूद उन्होंने इस मामले को छिपाकर 22 सितंबर 2008 को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के यहां से रायफल का लाइसेंस जारी करा लिया। दूसरा मुकदमा ग्राम प्रधान के पति प्रवीन कुमार व उनके पक्ष में शपथ देने वाले संजीव कुमार, विनोद व कश्मीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रवीन ने भी उसी तारीख में रायफल का लाइसेंस प्राप्त किया था।

मेरापुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट पहले ही भेजी जा चुकी है। मुकदमों की विवेचना फतेहगढ़ कोतवाली से की जाएगी।