युवा महोत्सव : वाद विवाद प्रतियोगिता में रहा प्रतिभागियों का टोटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 9वें युवा महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सेन्ट थॉमस स्कूल में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रोन्नति में आरक्षण व्यवस्था पर विचार रखते हुए विपक्ष के प्रतिभागियों ने कहा कि वरिष्ठता व योग्यता के आधार पर आरक्षण होना चाहिए। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का भारी टोटा दिखा।

पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था के पक्ष में बोलते हुए रश्मि सक्सेना ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण आपसी भाईचारे में खटास पैदा कर रहा है। समाज में पदोन्नति का आरक्षण अनुभव के हिसाब से ही दिया जाना चाहिए। पदोन्नति में आरक्षण के पक्ष में बोलते हुए गौरव शाक्य ने कहा कि आरक्षण एक ऐसी व्यवस्था है जो दबे कुचले समाज को ऊपर लाने का प्रयास कर रहा है। नेहा चतुर्वेदी ने भी आरक्षण व्यवस्था का विरोध किया। संदीप वर्मा ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है। मेधावी श्रीमाली ने आरक्षण के पक्ष में कहा कि आरक्षण की व्यवस्था निम्न से उच्च स्तर तक लाने के लिए की गयी थी। लेकिन आज यह सामान्य वर्ग का हनन कर रही है। विषय के पक्ष में बोलते हुए सुरभि ने आरक्षण व्यवस्था को पदोन्नति में उचित बताया। आस्था गुप्ता ने भी आरक्षण व्यवस्था को ठीक ठहराते हुए अपने विचार रखे। अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र त्रिपाठी, सह उपाध्यक्ष मयंक मिश्रा आदि मौजूद रहे।