नई दिल्ली। भड़काऊ भाषण देने वाले मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी अपने लाख जतन के बाद भी क़ानून के शिकंजों से बच नहीं पायें और अंततः मंगलवार शाम हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने 24 दिसंबर 2012 को हैदराबाद के आदिलाबाद व निजामाबाद में एक भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद निजामाबाद और निर्मल शहर सहित पूरे देश के कई हिस्सों में ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी।
साथ ही यह भी मालूम हो कि ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था| ओवैसी सोमवार को ही लन्दन से भारत लौटे थे। भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुलिस से चार दिन का समय माँगा था। ओवैसी अपने इलाज के सिलसिले में लन्दन गए हुए थें|
पुलिस ने ओवैसी के निवेदन को नज़रअंदाज करते हुए सोमवार को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए के उनके घर चली गयी थी। जहाँ ओवैसी को मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे तक मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अस्पताल पहुँचने का निर्देश दिया था।
मंगलवार सुबह अस्पताल में ओवैसी का मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस ने रिपोर्ट आने तक इन्तजार किया। मेडिकल रिपोर्ट में यह सामने आया कि ओवैसी हार्निया का शिकार हैं जिसके कारण दूर तक पैदल नहीं चल सकतें है। बहरहाल, पुलिस ने अकबरुद्दीन ओवैसी को गिरफ्तार कर लिया है|