कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बीते दिनों सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा ट्रेन से कुछ सामान व राइफलें फेंक दी थीं। काफी खोजवीन के बाद चार राइफलें व कारतूस, सामान इत्यादि बरामद कर लिया गया लेकिन अभी तक एक इंसास राइफल व एक कारतूस गायब है। जिसके लिए मंगलवार को एसएसबी के असिस्टेण्ट कमांडेण्ट ने अन्य जवानों के साथ क्षेत्र में कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इंसास का सुराग देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गयी।
मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेण्ट कमांडेण्ट नीरज थापा कोतवाली कायमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में एक रायफल और एक कारतूस की सुरागकसी करने के लिए दो टीमें बनायी। एक टीम को उन्होंने पटियाली से लेकर अलीगंज क्षेत्र में खोजबीन करने के लिए भेजा। इस टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबिल कमल कुमार ने किया और संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई की। दूसरी टीम में वह स्वयं साथ रहे और अपने साथ सशस्त्र सीमा बल के हेड कांस्टेबिल मोहन कुमार, कांस्टेबिल आनन्द मोहन, रोहित कुमार तथा कोतवाली कायमगंज के प्रभारी पीतम सिंह तथा कांस्टेबिल अनिल कुमार, राघवेन्द्र यादव, संजेश यादव, प्रभुदयाल को लेकर इंसास रायफल और कारतूस की खोज करने के लिए क्षेत्र के गांव मऊरशीदाबाद एवं कटरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने शक के आधार पर कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
इस दौरान एसएसबी के असिस्टेण्ट कमांडेण्ट नीरज थापा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को इस रायफल और कारतूस की जानकारी होती है तो वह तुरन्त कोतवाली या मुझसे सम्पर्क करे। उसके नाम के सम्बन्ध में पूरी गोपनीयता बरती जायेगी। असलहा मिलने पर उसे उचित इनाम भी दिया जायेगा।