अलाव न जलने से आक्रोषित युवाओं ने एडीएम का पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युवा समाजवादी विचार मंच के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने फतेहगढ़ चौराहे पर इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व एडीएम का पुतला फूंक दिया।

इस दौरान युवाओं ने मांग की कि शासन के द्वारा अलाव जलवाने के लिए बजट उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा शहर में अलाव नहीं जलवाये जा रहे हैं। गरीब व बेसहारा लोग ठंड में इधर उधर भटक कर रातें गुजार रहे हैं। बेसहारा लोगों को अपनी जान बचाने के लाले पड़े हुए हैं। प्रशासन द्वारा एक दो जगह पर ही अलाव जलाकर खानापूरी कर ली गयी है। यदि कड़ाके की पड़ रही ठंड में अलाव और भी जगहों पर नहीं जलवाया गया तो जनपद में ठंड से बेसहारा लोगों की जान को खतरा हो सकता है। जिसका प्रशासन जिम्मेदार होगा। युवा समाजवादी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि स्टेशन व तिराहे चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलवाया जाये। जिससे ठंड में लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान युवाओं ने फतेहगढ़ चौराहे पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार का पुतला फूंक दिया व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान सानू मिश्रा, आशीष मिश्रा, अंकुर सक्सेना, बंटी यादव, जितेन्द्र, प्रवीन, अनुज राठौर, सोनू, राजसनी, अंकित, विवेक, सुमित मिश्रा, चंदन आदि मौजूद रहे।