शमसाबाद (फर्रुखाबाद): सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। चोरों ने बीती रात थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम भकुसी में प्राइमरी व जूनिय विद्यालयों का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरी की सूचना प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दी है।
प्राइमरी विद्यालयों में मिड डे मील का सामान व बर्तन चोरी हो जाने की घटनायें अक्सर प्रकाश में आती रहती हैं। जिनमें प्रधानाध्यापक व प्रधान की मिलीभगत के बाद रिपोर्ट भी दर्ज करा दी जाती है लेकिन आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया गया है। यह पुलिस व स्कूल प्रधानाचार्यों पर सवालिया निशान लगाने जैसा है। इसी तरह की घटना बीती रात शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भकुसी में हुई। जहां पर चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर उसके कमरे में रखे बच्चों को खाना परोसने वाली 200 प्लेटें व खाना बनाने वाली दो कढ़ाई, दो भगौने चोरी कर लिये। जब स्कूल का ताला तोड़े जाने की सूचना ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी। विद्यालय के शिक्षामित्र राघवेन्द्र ने थाना शमसाबाद में सूचना दी। जिसमे उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर के भी चोरी हो जाने का उल्लेख किया है।