फतेहगढ़ में भी सड़कों पर बाइक खड़ी करा बनवाये डिवाइडर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जेसीबी रविवार को फतेहगढ़ क्षेत्र में पहुंची जहां दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर बाइकें सड़क के बीचों बीच खड़ी कराकर लोगों को यातायात के नियमों से चलने की जानकारी दी।

नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में फतेहगढ़ चौराहे से लेकर नवदिया व कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों की अतिक्रमण के तहत आने वाली टीनशेडों को नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले लिया। दुकानों के बाहर पड़ी पटिया के अलावा पत्थर इत्यादि को भी नगर पालिका ने अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर ट्राली में लाद लिया। अतिक्रमण के दौरान ही फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली तक सड़क के बीचो बीच साइकिलें, मोटरसाइकिलें व कार भी खड़ी करा दी गयी। जिसके बाद फतेहगढ़ चौराहे से होते हुए सीएम व सीओ नवदिया रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहां कुछ दुकानदारों ने तो अपने खोखे स्वतः ही हटा लिये और कुछ को सीएम ने हटाने के निर्देश दिये। जेसीबी को एक दो जगह ही अपनी ताकत का एहसास कराना पड़ा। जिसके बाद दुकानदारों ने स्वतः ही अतिक्रमण हटा लिया।

इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जेएनआई को बताया कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा। एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना किया जायेगा।