फर्रुखाबाद: कड़ाके की सर्दी में जन जीवन अस्त व्यस्त है। सर्दी अधिक होने से आम आदमी का जीवन थम सा गया है। शुक्रबार को जनपद में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री रहने से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन शिक्षण संस्थाओं की छुट्टी न किये जाने से छात्र छात्रायें ठिठुरन के बावजूद स्कूलों में पहुंच रहे हैं। जहां पर पढ़ाई छोड़ छात्र छात्रायें पूरे पूरे दिन अलाव तापने में ही गुजार रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के छात्र छात्राओं की 6 जनवरी तक के लिए शीतकालीन छुट्टी कर दी है। लेकिन कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों का शिक्षण कार्य नियमित रूप से होने के कारण छात्र छात्रायें ठिठुरन में स्कूल जाने के लिए मजबूर तो हो रहे हैं लेकिन स्कूल में जाकर पूरे पूरे दिन अलाव तापने में ही गुजार रहे हैं। ऐसा ही हाल रखा कालेज की छात्राओं का है। जहां पर छात्रायें कड़ाके की सर्दी में स्कूल तो पहुंच रहीं हैं लेकिन अंगीठी जलाकर पूरे पूरे दिन अलाव तापने में ही गुजर जाता है।
वहीं स्कूल की शिक्षिकायें भी अपने कार्यालय में बैठकर ही पूरा समय गुजार रहीं है। पूछने पर बताया कि गलनभरी ठंड में छात्रायें कम आ रहीं हैं और जो आ भी रहीं हैं वह भी पढ़ने के लिए राजी नहीं होतीं तो कक्षाओं में भी बैठकर क्या करें।