फर्रुखाबाद महोत्सव: क्विज प्रतियोगिता सीपीवीएन ने बाजी मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में आयोजित की गयी स्व0 कुमोदिनी मोहन हजेला की पुण्य स्मृति में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कायमगंज के सीपीवीएन हिन्दी माध्यम विद्यालय में बाजी मारकर विजेता ट्राफी अपने कब्जे में ले ली।

स्व0 मोहन हजेला की पत्नी श्रीमती सुभाषिनी हजेला सहित उनकी पुत्री प्रीती रायजादा एवं दामाद आलोक रायजादा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाया। जिसमें राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ रदरफोर्ट टीम, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद की आर्कमडीज टीम, मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद की एरिस्टोटल, सीपी वीएन कायमगंज की मेण्डल टीम, माडर्न पब्लिक स्कूल की वाट्सन व क्रीक टीम, सीपी वीएन कायमगंज जेसी बोस टीम, रोजी पब्लिक स्कूल की आइंस्टीन टीम ने हिसा लिया। प्रतियोगिता में कुल 7 टीमें भाग लेने पहुंची। जिसमें मेण्डल टीम सीपीवीएन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद की आर्कमडीज टीम रही। वहीं तीसरे स्थान पर सीपीवीएन कायमगंज की जेसी बोस टीम ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता में विज्ञान क्विज में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान व रसायनिक विज्ञान, गणित विषयों के प्रथम आठ राउंड में प्रतिभागी सभी सातों टीमों से आर सी सक्सेना, मेजर सक्सेना, आलोक द्विवेदी के अलावा बीएस मिश्रा ने प्रश्न किये। विज्ञान क्विज में निर्णायक मण्डल में सुधाकर चतुर्वेदी, रामजी अवस्थी, आलोक सक्सेना, कुमारी अपूर्वा कटियार सम्मलित रहे। विजयी टीमों को स्वर्गीय मोहन हजेला की पत्नी श्रीमती सुभाषिनी हजेला ने प्रतीक चिन्हं भेंट किये। आयोजकों व निर्णायकों को भी प्रतीक चिन्हं देकर सम्मानित किया गया।