फर्रुखाबाद: कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी द्वारा बीएसए को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 6 जनवरी तक के लिए बंद करने के निर्देशों के बाद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया। लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशों को धता बताते हुए शहर में कई प्राइवेट स्कूल खुले रहे। जहां ठिठुरते हुए नौनिहाल स्कूलों में पहुंचे।
जिलाधिकारी के साथ आंख मिचौली खेल रहे जनपद के प्राइवेट शिक्षण संस्थान कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रातः से ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू कर देते हैं। शहर के कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान डीएम के आदेश के बावजूद भी धड़ल्ले से खुल रहे हैं। बेबर रोड स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को मंगलवार को ही खुला देखा गया। प्रातः मासूम बच्चे हाड़कंपाऊ ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे और वापस भी कोहरे में ही आये। लेकिन मासूमों की समस्याओं को दरकिनार कर विद्यालय प्रबंधक स्कूल को नियत समय पर खोल रहे हैं। एक से कक्षा 8 तक के विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जारी किये थे। जिसके चलते बेसिक शिक्षा के विद्यालय तो बंद रहे लेकिन प्राइवेट संस्थायें खुली रहीं।