फर्रुखाबाद: बरगदिया घाट फतेहगढ़ में युवाओं ने हवन यज्ञ का आयोजन कर दिल्ली गैंग रेप पीड़ित दामिनी की मौत पर उसकी आत्मा की शांति की दुआ की। युवाओं ने कहा कि इस तरह की दरिंगदगी करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाना चाहिए।
युवा नेता मोहित गुप्ता, दीपक राठौर व तनु कुदेशिया के नेतृत्व में युवाओं ने नई दिल्ली में गैंगरेप की पीड़ित मृत युवती जो कि आत्म सम्मान और अप्रतिम साहस की मिशाल बनी। सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की आत्मा की शांति के लिए पण्डित आचार्य ज्ञान प्रकाश द्वारा यज्ञ में युवाओं ने आहुतियां दीं। यज्ञ समापन के बाद ईश्वर से युवाओं ने प्रार्थना की कि भविष्य में भारत में इस तरह की शर्मनाक जघन्य घटना कभी न घटे।
मोहित गुप्ता ने कहा कि पीड़िता बहुत बहादुर और हिममती थी। जो अपनी गरिमा और जिंदगी के लिए आखिरी दम तक लड़ती रही। वह भारतीय युवा शक्ति की सच्ची प्रतीक थी। दीपक राठौर ने पीड़िता को नमन करते हुए कहा कि अब भारत की तस्वीर बदलनी चाहिए। तनु कुदेशिया ने कहा कि महिला के उत्पीडन रोकने के लिए सशक्त कानून लाया जाये।
इस दौरान अमन पाल, हर्ष दुबे, रवि कुमार, अमित यादव, छोटू, अंकित, दीपक राठौर, सौरभ श्रीवास्तव, संदीप यादव, अंकित वर्मा, अन्शुल हुसैन आदि मौजूद रहे।