चुनाव सम्बंधी शिकायतों की जांच के लिए बार काउंसिल ने नियुक्त किया प्रेक्षक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बार एसोसिएशन के चुनाव में अभ्यर्थियों की योग्यता सम्बंधी शर्तों में फेर बदल के विरुद्व की गयी शिकायतों के आधार पर बार काउंसिल के चेयरमैन इमरान महबूब खान ने शिकायतों की जांच के लिए जानकी शरण पाण्डेय को प्रेक्षक नियुक्त किया है।

विदित है कि प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, नरेश सिंह यादव, अशोक कुमार बाथम, सुधांशु राय श्रीवास्तव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने प्रदेश बार काउंसिल को पत्र भेजकर शिकायत की थी। शिकायती पत्र में जिला बार एसोसिएशन चुनाव में बार काउंसिल मॉडल बाईलॉज के विपरीत प्रत्याशियों के अनुभव की निर्धारित योग्यता में परिवर्तन किये जाने की शिकायत की गयी थी। बार काउंसिल से अनियमितताओं की जांच कराकर अपनी देखरेख में चुनाव करवाने का अनुरोध किया गया था। शिकायत के सन्दर्भ में प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन इमरान महमूद खान ने शिकायतों की जांच के लिए बार काउंसिल सदस्य जानकी शरण पाण्डेय को अधिकृत किया है। श्री पाण्डेय शिकायतों की जांच करेंगे व जिला बार एसोसिएशन में चुनाव सम्बंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस आदेश की प्रति शिकायतकर्ता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट को भी भेजी गयी है।