अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई खानापूरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते सोमवार की शाम कोतवाली में हुई अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक के बाद प्रशासन ने लाल दरबाजे से लेकर तिकोना चौकी तक अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान के दौरान नगर पालिका का निशाना गरीबों के खोखे ही रहे। जहां तहां अमानक रूप से बनायी गयी पटिया इत्यादि को तोड़कर नगर पालिका प्रशासन ने अपनी ड्यूटी पूरी कर दी।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में लाल दरबाजे से चले चेकिंग अभियान में नाथ क्लीनिक के निकट लिंजीगंज निवासी दिलीप के खोखे पर नगर पालिका के अतिक्रमण की गाज गिरी। वहीं कुछ दूरी पर लाल सराय टंकी के निकट भी कुछ खोखे हटाये गये। जहां तहां खानापूरी कर चलाये गये अभियान में किसी भी रौबदार या पहुंच वाले व्यक्ति को नगर पालिका ने अपना निशाना नहीं बनाया या यूं कहिए कि कन्नी काट ली। कुछ ही घंटों में नगर पालिका लाल दरबाजे से पूरा बाजार क्रास करते हुए छुटपुट कहासुनी के साथ तिकोना पहुंच गयी। फिलहाल अभियान अभी जारी रहेगा।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी, बंटी सरदार, ईओ आर डी वाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।

इस सम्बंध में नगर पालिका ईओ आर डी बाजपेयी ने बताया कि अभियान में कोई खास अतिक्रमण नहीं मिला। कुछ लोगों पर मामूली जुर्माना लगाया गया। अभियान अभी कई दिन चलेगा।