कायमगंज (फर्रुखाबाद) :अलाव की चिंगारी से लगी आग से दो घरों में रखी गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गयी। आग में लाखों रुपये की नगदी के अलावा आभूषण भी जलकर राख हो गये।
सिनौली में सर्दी से बचने के लिए वीरपाल, हाकिम पुत्रगण लाखन सिंह जाटव घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे ग्रामीणों मंे उस समय हडकंप मच गया। जब आग की चिन्गारी से घर में पडे़ छप्पर में आग लग गयी और देखते देखते छप्पर धू धू करके जलने लगा। छप्पर की आग ने आगे बढ़कर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे मकान में आग बिक्राल रूप लेकर फैल गयी और आग से घर में रखा सामान व सोने चांदी के जेवर भी जल गये। आग की लपटों ने पड़ोसी रामनिवास व ओमकार पुत्रगण पुत्तूलाल के मकान को भी फैलकर अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रामनिवास और ओमकार के घर भी जल उठे। आग से पूरे क्षेत्र में चीख पुकार और कोहराम मच गया। भारी मसक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया जा सका। तब तक रामनिवास और ओमकार के मकान में रखा गृहस्थी का सामान व विस्तर कपडे़ आदि जलकर स्वाहा हो चुके थे। आग से वीरपाल के घर में रखा लगभग चार तोला सोना व चांदी के जेवर तथा पांच हजार रूपये की नकदी के साथ घर में रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया। अगर आग पर समय रहते ग्रामीणों ने काबू न पा लिया होता तो इस आग की चपेट में आकर और भयानक नुकसान हो सकता था।