फर्रूखाबादः प्रदेश सरकार अच्छी स्वास्थय सुबिधायें उपलब्ध कराने का दम्भ भले ही भरती हो, लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और ही है। प्रदेश सरकार द्वारा सेवाये प्राप्त स्वस्थ विभाग के कर्मचारी इन सुविधाओ को पहले तो मरीज तक पहुंचने नही देते, और यदि कुछ लोग पहुंच भी जाये तो विभाग उनसे सुविधा देने के नाम पर अबैध बसूली करते है। ऐसे ही एक मामले मे प्रसूता के साथ अबैध बसूली का मामला प्रकाश मे आने के बाद सपा नगर अध्यक्ष महताब खां समर्थकों सहित लोहिया अस्पताल आ धमके और मौके पर मौजूद डाक्टर के सामने जमकर बबाल काटा। इसके बाद सीएमएस ने रुपये वापस कराने का वादा कर मामला शांत कराया।
शहर क्षेत्र के मोहल्ला सूफी खॉ निवासी जरीना पत्नी मो0 उमर अन्सारी को बीते शुक्रवार 28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे भर्ती कराया गया था। प्रसूता के दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर एक बच्ची को जन्म दिया। तभी जरिना कि ननद गुडडी बच्चे को लेने के लिये अपरेशन कक्ष मे पहुंची तो मौके पर मौजूद नर्स ने गुडडी से 1500 सौ रूपयो कि मॉग कर दी। जिस पर गुडडी ने उसे 200 रूपये देने कि बात कही तो नर्स विवाद करने लगी इसके बाद प्रसूता के परिजनो ने उसे जैसे तैसे 1500 रूपये दे दिये।
महिला अभी अस्पताल मे भर्ती थी कि किसी तरह इस बात कि जानकारी जब सपा के नगर अध्यक्ष महताब खॉ को लगी। जानकारी पर महताब खां अपने कुछ समर्थके बंटी यादव, बबलू शाक्य, सुरेन्द्र यादव, विष्णु, उसमान आदि के साथ लोहिया अस्पताल पहुंच गये और मौके पर महिला बार्ड मे मौजूद डा0 कृष्णा बोस के सामने जमकर बबाल काटा। इस सम्बध मे जब महताब ने महिला सीएमएस डा0 अचला से फोन पर बात कि तो उन्होने कह दिया कि वह पैसे वापस करा देंगी। इस बात को सुनकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गये। सीएमएस ने सोमवार को मुलाकात के लिये महताब खॉ को बुलाया बातचीत के लिये बुलाया है। सीएमएस के आश्वासन के बाद सपाई बापस चले गये।
इस सम्बन्ध मे लोहिया कि महिला विभाग कि सीएमएस डा0 अचला ने बताया कि लोग रिश्वत देते ही क्यो है, अगर कोई मॉगता तो इस बात कि जानकारी उन्हे दें, वह उस व्यक्ति पर कार्यवाही करेगी। फिलहाल सीएमएस ने इस मामले से कार्रवाई के नाम पर पल्ला झाड़ लिया है।