सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोड़े पारिणय सूत्र में बंधे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम का आयोजन बढ़पुर स्थित मधुर मिलन मैरिज हाल में किया गया। जिसमें 31 जोड़ों का विधि विधान से पाणिग्रहण किया गया।

संगठन के मुख्य अतिथि प्रो0 रामप्रकाश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से बचने का मौका मिलता है और यह अविस्मरणीय नजारा देखने का सौभाग्य। समस्त 31 जोड़ों को उपहार के रूप में एक दीवान, गद्दा, रजाई, प्रेस, कुकर, बक्सा, श्रंगारदान, पांच साड़ी, दो थाल, गैस सिलेण्डर, दीवार घड़ी, चुनरी, आभूषण सहित लगभग 30 हजार का उपहार दिया गया। 31 जोड़ों को एक साथ पाणिग्रहण संस्कार में बंधते देख मौके पर मौजूद लोग आनंदित हो गये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के अलावा विशिष्ट पूर्व चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल, संयोजक के रूप में रमेशचन्द्र त्रिपाठी, सह संयोजक शैलेन्द्र दुबे, प्रफुल्ल अग्रवाल, विनय द्विवेदी, बीके सिंह, अतुल रस्तोगी, संजीव, महेन्द्र गोयल सहित अन्य कई सहयोगी मौजूद रहे।