कड़ाके की सर्दी में गेहूं की संचाई कर रहे पूर्व सैनिक की मौत

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते शुक्रवार को तापमान में सर्वाधिक गिरावट हो जाने से लोग अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गये। वहीं गेहूं के खेत में पानी लगा रहे एक पूर्व सैनिक की ठंड लगने से मौत हो गयी।

विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अद्दूपुर निवासी 65 वर्षीय पूर्व सैनिक हरिश्चन्द्र दिवाकर पुत्र शंकरलाल बीते दिन शाम के समय पड़ोसी ग्राम रसूलपुर में गेहूं की सिंचाई करने गये थे। साथ में उनके पुत्र अनिल कुमार व देवेन्द्र कुमार भी थे। अनिल देवेन्द्र ने ठंड अधिक होने से आग जला ली और हाथ सेंकने लगे। पिता से भी आग के पास बैठ जाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि गेहूं की सिंचाई करने के बाद ही हाथ सेंकेगे। कुछ ही देर में हरिश्चन्द्र की हालत बिगड़ गयी व बेहोश होकर गिर गये। हालत में सुधार नहीं हुआ तो मंझना प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें फर्रुखाबाद के लिए रिफर किया गया। जहां प्राइवेट नर्सिंगहोम में उनकी मौत हो गयी। पत्नी राजकुमारी का कहना है कि पति को कोई बीमारी नहीं थी। उनकी सर्दी से अकड़ने से मौत हो गयी। गांव के प्रधान का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी इससे तहसील में कोई सूचना नहीं दी गयी।