मंत्री जी के इंतजार में ठंड में भूखी प्यासीं ठिठुरतीं रहीं छात्रायें व उनके परिजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ मुख्यालय स्थित आफीसर्स कालोनी में तीन ब्लाकों की छात्राओं को कन्या विद्या धन की चेक वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में रेशम मंत्री शिव प्रकाश बेरिया के देरी से पहुंचने पर निर्धारित समय के बाद शुरू हो सका। जिससे चेक लेने आयीं छात्राओं को कड़ाके की ठंड में भूखे प्यासे मंत्री जी के आने का इंतजार करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद धूप निकल आने से छात्राओं को कुछ ठंड से राहत मिली। लेकिन चेक पाने की ख्वाहिश में छात्रायें भूखी प्यासीं अपनी जगह से नहीं हटीं।

जनपद में कुल 1460 लाभार्थियों को कन्या विद्या धन की चेकें वितरित किये जाने का कार्यक्रम रखा गया था। सर्दी के मौसम को देखते हुए छात्राओं को उनके निकटवर्ती ब्लाकों व स्कूलों में केन्द्र बनाकर चेकें वितरित किये जाने थे। वहीं फतेहगढ़ आफीसर्स कालोनी में बनाये गये केन्द्र पर बढ़पुर, राजेपुर व कमालगंज क्षेत्र की छात्राओं को रेशम विभाग के मंत्री शिव प्रकाश बेरिया द्वारा की जानी थी।
छात्रायें 30 हजार की चेक मिलने की खुशी में सुबह 7 बजे ही कड़ाके की सर्दी में आफीसर्स कालोनी में अपने परिजनों के साथ पहुंच गयीं। एक तरफ अधिकारी ठंड में चाय की चुश्की लेते रहे तो वहीं दूसरी तरफ छात्रायें चेक मिलने के इंतजार में भूखीं प्यासीं टुकुर टुकर निहारती रहीं। काफी लम्बे समय के बाद मंत्री जी आफीसर्स कालोनी पहुंचे तब कहीं जाकर चेक वितरण कार्यक्रम शुरू किया जा सका। वहीं छात्राओं ने किसी भी कीमत में अपना धैर्य नहीं खोया और चेकें लेने के लिए आयीं छात्रायें भूखीं प्यासीं अपने स्थान पर ही जमी रहीं।