बच्चे का इलाज कराने को लेकर पत्नी व सास को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास स्थित डा0 सीएन भल्ला के अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आये एक शराबी पति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी व सास को जमकर धुन दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पिटता देखकर बचाया। मामला बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने को लेकर बताया गया है।

कायमगंज के ग्राम खुड़ना निवासी संजय पुत्र ओमप्रकाश अपने बच्चे के इलाज के लिए पत्नी रीना, सास कांतीदेवी व मां विमला के साथ सीएन भल्ला के यहां आये थे। बच्चे की हालत नाजुक होने से डाक्टर ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने को कहा। लेकिन शराब के नशे में चूर संजय ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया। जिस पर उसकी पत्नी रीना व सास कांतीदेवी ने विरोध करते हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने पर अड़ गयीं। नशे में धुत्त संजय ने अपनी पत्नी रीना व सास कांतीदेवी को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर तमाशवीनों की भीड़ लग गयी।
संजय की पत्नी रीना ने बताया कि उसने बीते चार दिन पूर्व ही एक बच्चे को जन्म दिया है जो जन्म से ही बीमार चल रहा था। जिसे गांव से शहर में उपचार के लिए लायी थी। डा0 भल्ला को दिखाया तो उन्होंने उसे भर्ती करने का मशवरा दे दिया। जिस पर संजय ने आपत्ति व्यक्त करते हुए बच्चे को भर्ती कराने से इंकार कर दिया। उसने बच्चे को भर्ती कराने की जिद की तो पीटने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनो पक्षों में बीच बचाव करके दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।