69 हजार आवेदकों का पैसा डायट छिबरामऊ से वापस होगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शिक्षकों की भर्ती के लिए पूर्व में आवेदनपत्रों के साथ जमा किये गए बैंक ड्राफ्ट का धन आवेदकों को वापस मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार से आदेश जारी हो गए हैं। आवेदकों को यह धनराशि संबंधित डायट से बैंक ड्राफ्ट की छायाप्रति दिखाकर वापस मिलेगी।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिसंबर 2011 में शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किये विज्ञापन के क्रम में जनपद में लगभग 69 हजार फार्म जमा हुए थे। आवेदकों ने अपने फार्म के साथ पांच सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जमा किया था। अभ्यर्थियों की यह धनराशि पंजाब नेशनल बैंक फतेहगढ़ शाखा में संचालित डायट के खाते में जमा है। भर्ती प्रक्रिया विवादित हो जाने से स्थगित कर दी गई थी। इस भर्ती का विज्ञापन रद होने के बाद प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने 31 अगस्त 2012 को आवेदकों का धन वापस करने के निर्देश दे दिये थे। लेकिन यह धन अभी तक वापस नहीं हो सका था।

इसी बीच प्रदेश सरकार से प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए नये निर्देश जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के आन-लाइन फार्म जमा होने शुरू हो गये। इसके साथ प्रति अभ्यर्थी पांच सौ रुपये का चालान जमा हो रहा है। पुराने आवेदकों का जमा धन वापस न होने पर इसके नये आवेदन के साथ समायोजन की मांग भी शुरू हो गई थी। स्थिति विवादास्पद होते देख प्रदेश शासन ने पुन: पुराने आवेदकों को धनराशि वापस करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिले में इस वर्ष नये आवेदकों के लगभग 75 हजार फार्म चालान के साथ जमा हो चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार पुराने आवेदकों को अब संबंधित डायट प्राचार्य के समक्ष आवेदन के समय जमा किये बैंक ड्राफ्ट की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। उसके बाद ही डायट से वापसी धनराशि का चेक उन्हें मिल सकेगा।