असलहे बरामद होने वाले व्यक्ति पर लगेगी रासुका, एक कारबाइन व दो इंसास बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार की शाम एसएसबी जवान द्वारा ट्रेन से फेंके गये असलहे व सामान की बरामदगी के लिए पुलिस, एसओजी व जीआरपी कड़ाके की ठंड में खोजवीन में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक असलहे व अन्य सामान की बरामदगी नहीं की जा सकी है। जिससे पुलिस प्रशासन की तरफ से फरमान जारी कर दिया गया है कि जिस व्यक्ति के घर में असलहे व अन्य सामान बरामद होगा उस पर रासुका की कार्यवाही की जायेगी।

बीते गुरुवार की शाम कासगंज क्षेत्र के नरथर स्टेशन के निकट रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक इंसास बरामद हो जाने के बाद शुक्रवार को पुनः एक कारबाइन एवं एक इंसास और गंजडुडवारा स्टेशन के पास मिल गयी। कुल मिलाकर अभी दो इंसास के और गुम होने से पुलिस जीआरपी, एस एस बी की सांसें अटकी हुईं हैं। जीआरपी फर्रुखाबाद ने सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। वहीं घटना के खुलासे के 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी एस एस बी कमांडेंट आर एस नेगी ने अभी जीआरपी फर्रुखाबाद को आरोपी जवानों की गिरफ्तारी के आदेश जारी नहीं किये हैं। जिससे मामला अभी अटका हुआ है। वहीं शुक्रवार देर शाम तक लखीमपुर खीरी से डाग स्काट के फर्रुखाबाद पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है।

शनिवार प्रातः डॉग स्काट के कुत्ते बिज (ब्लैक)व गुन्डी (ब्राउन) की मदद से असलहों की गंध सुंघाकर रेलवे ट्रेक के किनारे किनारे गांवों में कांबिंग की जायेगी।इस सम्बंध में जीआरपी थानाध्यक्ष फर्रुखाबाद विनोद मिश्रा ने बताया कि डाग स्काट अन्य विभागों की चेकिंग के दौरान अगर किसी के घर में इंसास या सेना का कोई भी हथियार बरामद होता है तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका की कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष ने गंजडुडवारा में एक कारबाइन मिलने की पुष्टि की है। जिसे जीआरपी गंजडुडवारा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

वहीं देर शाम कायमगंज स्टेशन के पास एक इंसास के और बरामद होने की पुष्टि हुई है। जिसे कायमगंज कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।