फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट रोड स्थित खानपुर के निकट स्कूल से बच्चे लेकर जा रही वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल की टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और कई छात्र घायल हो गये। घायल छात्रों के परिजनों ने उनका प्राइवेट चिकित्सालयों में इलाज करवाया।
जानकारी के मुताबिक घटियाघाट मार्ग पर स्थित वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर से छुट्टी के बाद छात्रों को लेकर जैसे ही टैक्सी खानपुर के निकट पहुंची तभी सामने से एक बच्चे को बचाने के चक्कर में टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे चालक बढ़पुर निवासी 23 वर्षीय राजू पुत्र नरेश कटियार की टैक्सी में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और उसमें सवार कक्षा 9 की छात्रा सलोनी पुत्री राजकुमार गुलाटी, कक्षा 6 की छात्रा अनुष्का शुक्ला पुत्री नीरज शुक्ला निवासी जोगराज स्ट्रीट, चंदन पुत्र मनीश गुप्ता निवासी रेलवे रोड के अलावा अन्य कई छात्रों के भी छुटपुट चोटें आयीं। तीनो छात्रों को आवास विकास के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया। वहीं मौके पर पहुंचे शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह ने टैक्सी को कब्जे में लेकर कादरीगेट चौकी भिजवाया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के निर्देश दिये। रेलवे चौकी इंचार्ज सत्य निरूपण ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक टैक्सी चालक बूरा वाली गली निवासी सतीश कटियार की टैक्सी संख्या यूपी 76 के 1892 चलाता था। उसके हेमंत, कल्लू, बसंत, रानू चार भाई व दो बहने रजनी व सोनम हैं।
कड़ाके की ठंड में खुले स्कूल के बाद हुआ हादसा, परिजन आक्रोषित
दोपहर बाद कड़ाके की ठंड में वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर से वापस लौटते समय ड्राइवर ठंड में बच्ची को बचाने के चक्कर में अपना निंयत्रण खो बैठा व टैक्सी पलट गयी। जिससे बच्चों के घायल होने की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में आक्रोष व्याप्त हो गया। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने 31 दिसम्बर तक सभी शिक्षण संस्थायें बंद करने के आदेश जारी किये थे। इसके बावजूद भी स्कूल के खुलने व ठंड में बच्चों के स्कूल जाने से परिजन पहले से ही परेशान थे। यह हादसा हो जाने पर बाल बाल बचे बच्चों के परिजनों में आक्रोष व्याप्त हो गया।