उपकेंद्र ठप होने से जहानगंज में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

Uncategorized

जहानगंज (फर्रखाबाद) : विगत दस दिन से जहानगंज क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था लगातार ध्‍वस्‍त होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जहानगंज-छिबरामऊ मार्ग पर चार घंटे जाम लगाया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विद्युत उपकेंद्र में घुस पेड़-पौधे तोड़ डाले।  उपजिलाधिकारी सदर एवं विद्युत अधिकारियों के तीन दिन में विद्युत व्यवस्था बहाल करने के आश्वासन पर जाम खोला गया।

विदित है कि दस दिन से जहानगंज विद्युत उपकेंद्र के तीन ट्रांसफार्मर फुंकने से 95 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जहानगंज-छिबरामऊ मार्ग पर दो ट्रक खड़े करवाकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारी विद्युत उपकेंद्र में घुस गए और वहां खड़े पेड़-पौधे तोड़ने लगे। इस पर विद्युत कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जहानगंज थाने के उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, कमालगंज थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार पुलिस बल सहित घटनास्थल पहुंचे। उपकेंद्र में घुसे ग्रामीणों को खदेड़कर बाहर कर दिया और गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया। एसडीओ जीएन अग्रवाल व गौरव कुमार, अवर अभियंता प्रदीप यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा के पहुंचने पर विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर तीन दिन में विद्युत व्यवस्था बहाल कर 10 जनवरी तक दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया गया। उपजिलाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि उपकेंद्र की मशीनें कंडम हैं। वर्षो से जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। 15 दिन में तीन ट्रांसफार्मर फुंक गये। दस दिन से आपूर्ति ठप पड़ी है। भाकियू नेता अशोक कटियार, अमित राजपूत, जनक्रांति पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कटियार, शैलेंद्र राजपूत, भाजपा नेता रनवीर सिंह, ईश्वर दयाल कटियार आदि रहे।