फर्रुखाबाद: जनपद में प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की बुरी हालत को सुधारने में बेसिक शिक्षा विभाग के अलावा जनपद प्रशासन भी लगा हुआ है। जिसको लेकर बीते 13 दिसम्बर को एसडीएम द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए छापा मारा गया। छापे के दौरान गायब मिले शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बीते 13 दिसम्बर को एसडीएम अमृतपुर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय दारापुर में दौरा किया था। जहां पर सहायक अध्यापक संजीव कुमार स्कूल में उपस्थित नहीं मिले। वहीं प्राथमिक विद्यालय भरखा में शिक्षामित्र रोहित सोमवंशी गायब मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिथनापुर के सहायक अध्यापक एवं एनपीआरसी आनंद वरुण भी दौरे के दौरान अपने स्कूल से गायब मिले। सभी गायब शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने कारण बताओ नोटिस मांगा है। वहीं प्राइमरी विद्यालय विचपुरिया में एमडीएम ने बनने से वहां के प्रधानाध्यापक से आख्या देने को कहा गया है। शिक्षकों से कहा गया है कि वह हर हालत में 3 जनवरी 2013 तक अपना स्पष्टीकरण दे दें अन्यथा उनके विरुद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।