थानेदारों से एसपी का भरोसा हटा, बोले! खुद करेंगें टेंपो का चालान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कुछ माह से शहर में बढ़ रहे जाम की समस्या में मुख्य भूमिका टैक्सी चालकों की है। जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने शहर कोतवाली में टैक्सी यूनियन व व्यापार मण्डल की बैठक बुलायी। जिसमें कहा गया कि अगर कोई दरोगा या सिपाही टैक्सी चालक से पैसे लेकर उसे नो इंट्री में लेकर जाता है तो वह खुद उस टैक्सी का चालान करेंगे।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने शहर कोतवाली में ली टैक्सी यूनियन व व्यापार मण्डल की बैठक में कहा कि शहर में जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसमें मुख्य भूमिका टैक्सी चालकों की है। जो जगह जगह पर टैक्सियां खड़ी करके जाम लगा देते हैं। लाल दरबाजे से तिकोना तक नोइंट्री पहले ही कर दी गयी। जिसके बावजूद भी टैक्सी अंदर कैसे आ जातीं हैं। पहले तो उन्होंने वर्तमान टीएसआई राम सिंह बघेल के ठीक से काम न करने पर नाराजगी व्यक्त की और क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह को टीएसआई पर शिकंजा कसने के निर्देश दिये। इस दौरान व्यापारियों ने टैक्सी को नोइंट्री में घुसने की बात उठायी तो पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि शहर में टैक्सी चालक सड़क पर गुजरने वाले आम आदमी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। नोइंट्री में वाहन लेकर आना उनके लिए खतरे से खाली नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर सम्बंधित चौकी के दरोगा या पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को पैसे देकर अगर वह यह समझें कि उनकी गाड़ी कोई भी नहीं छुएगा तो उन्होंने कहा कि वह अगर किसी भी टैक्सी को नोइंट्री में जाता देख लेंगे तो तत्काल उसे सीज कर दिया जायेगा और सम्बंधित सिपाही व दरोगा के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही होगी।

श्री चौधरी ने टैक्सी यूनियन के चालकों से कहा कि अगर उनसे कोई रुपये वसूली जैसी बात करता है तो तत्काल फोन पर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने भीड़भाड़ को देखते हुए नोइंट्री में टैक्सी घुसने का समय एक घंटे बढ़ा दिया है। सायं 9 बजे से लेकर प्रातः 8 बजे तक ही बड़े वाहन व टैक्सियां मुख्य बाजार में प्रवेश कर सकेंगीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 9 बजे के बाद किसी भी टैक्सी का चालान हुआ तो सम्बंधित दरोगा की खैर नहीं। क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित करते हुए श्री चौधरी ने बस अड्डे, लाल दरबाजे व स्टेशन पर लगने वाले टैक्सियों की भीड़ ठीक से करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में मौजूद व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी ने ट्रैक्टर इत्यादि के भी नोइंट्री में घुसने की शिकायत की। जिस पर श्री चौधरी ने कड़ाई से एस एस आई विग्गन सिंह व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर कोई बड़ा वाहन नोइंट्री में नहीं घुस सकता।

टैक्सी यूनियन ने एसपी को गुमराह कर अमानक किराया लिस्ट थमाई
फर्रुखाबाद: टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को थ्रीव्हीलरों की किराया सूची पेश की। जिस पर बढ़े हुए किराये का ब्यौरा दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए किराये में तब्दीली कर पुनः नई सूची जारी कराने के निर्देश दिये और कहा कि किराया सूची को टैक्सी चालक अपने वाहन के आगे व पीछे बड़े आकार में चिपकायें। जिससे बैठने वाला यात्री उसे पढ़कर बैठे और बाद में विवाद न हो। नये किराये सूची के अनुसार फतेहगढ़ पुलिस लाइन चौराहे से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन तक 12 रुपये, चौक घुमना से फतेहगढ़ चौराहा 10 रुपये, घुमना से बढ़पुर पांच रुपये आदि रखी गयी थी।