चुनाव खर्चे की तैयारी में मिड डे मील बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(उमाकांत गुप्ता की रिपोर्ट) ब्लाक कमालगंज के अधिकांस स्कूलों में अभी तक मिड डे मील चालू नहीं हुआ है.

प्रधान अब चुनाव खर्चे के लिए मिड डे मील न बनवाकर अधिक से अधिक धन जुटाने में लगे हैं. निजी स्वार्थ के कारण प्रधानाध्यापक जुबान नहीं खोल रहे हैं. मिड डे मील चालू न होने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार हैं.

बलीपुर के दोनों स्कूल रसूलपुर, लतीफपुर, जहानगंज के पांचो स्कूल रागोल नगला, अदमापुर, बहोरिकपुर के तीनो स्कूल दिपीन नुसरातपुर, नौगावां के तीनो स्कूल, नारायणपुर गढ़िया के तीनो स्कूल, पूरनपुर, सिन्धुली, प्रायमरी पाठशाला गढ़ाखेरा.