फर्रुखाबाद : विगत कई दिनों से जारी शीतलहर के चलते प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। अवकाश की अवधि में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूलों में चल रहे भवन निर्माण के काम जारी रहेंगे।
बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि बढ़ती ठंड व शीतलहर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 31 दिसंबर तक शिक्षण कार्य नहीं होगा। प्रधानाध्यापक व शिक्षक इस अवधि में अतिरिक्त कक्षों के अधूरे निर्माण पूरे कराएंगे। माध्यमिक विद्यालयों से सम्बद्ध प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव ने बताया कि कक्षा नौ से लेकर समस्त उच्च कक्षाओं में शिक्षण कार्य जारी रहेगा। सभी शिक्षकों को विद्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि अवकाश अवधि में शिक्षक अवशेष बचे अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक प्रतिदिन उनका निरीक्षण करेंगे। 31 दिसंबर को अपराह्न 2 बजे उन्हें अतिरिक्त कक्ष व किचन शेड के निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।